Breaking News

“तरणतारन में AAP की बड़ी जीत: काम की राजनीति ने दिल जीता, पारंपरिक दल पीछे छूटे”

पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत ली है। AAP के उम्मीदवार हरमीत संधू ने 12,091 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें कुल 42649 वोट मिले। हरमीत संधू चौथी बार यहां से विधायक चुने गए हैं। दूसरे नंबर पर अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा रहीं, जिन्हें 30,558 वोट मिले। तीसरे नंबर पर अकाली दल-वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा को 19,620 वोट मिले। कांग्रेस यहां चौथे नंबर पर रही। उसे 15,078 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार 10 हजार आंकड़ा भी नहीं छू पाए। उन्हें 6,239 वोट मिले। इस जीत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तरनतारन उपचुनाव में मिली इस ऐतिहासिक जीत ने साफ कर दिया है कि पंजाब की जनता को काम की राजनीति और भगवंत मान का ईमानदार नेतृत्व ही पसंद है। पंजाब ने एक बार फिर AAP पर अपना भरोसा जताया है। ये जीत जनता की जीत है, मेहनत करने वाले हर कार्यकर्ता की जीत है।

AAP की जीत पर लड्‌डू बांटते और डांस करते वर्कर।
AAP की जीत पर लड्‌डू बांटते और डांस करते वर्कर।

तरनतारन के इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हुई। सबसे पहले बैलेट पेपर गिने गए, इसके EVM मशीन से वोटों की गिनती शुरू हुई। कुल 16 राउंड में वोटों की गिनती की गई।

तरनतारन के इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हुई हुई थी।
तरनतारन के इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हुई हुई थी।

अमृतपाल की पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे:  वहीं तीसरे नंबर पर खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल की पार्टी अकाली दल-वारिस पंजाब दे के मनदीप सिंह खालसा रहे। मनदीप पहले 7 राउंड तक चौथे नंबर पर चल रहे थे। लेकिन आठवें राउंड में वह कांग्रेस से आगे निकल गए। इसके बाद आखिरी राउंड तक कांग्रेस से आगे रहे। इस बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सारे अकाली दल को इकट्ठा होना चाहिए। तभी 2027 में कुछ कर पाएंगे।

अकाली दल-वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा।
अकाली दल-वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा।

कांग्रेस चौथे तो BJP पांचवें नंबर पर रही: उपचुनाव में कांग्रेस चौथे नंबर पर रही। कांग्रेस खुद को सेकेंड विकल्प मान रही थी। लेकिन मुकाबले में कहीं टक्कर देती नजर नहीं आई। कैंडिडेट जमानत भी नहीं बचा पाए। इसकी बड़ी वजह पार्टी के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की बयानबाजी और उनकी हरकतों को माना जा रहा है।

वहीं BJP के हरजीत सिंह संधू पांचवें स्थान पर रहे। वह शुरू से लेकर आखिर तक पांचवें स्थान पर बने रहे। उनकी जमानत भी जब्त हो गई।

AAP को बढ़त मिलने पर ऑफिस में डांस करते हुए वर्कर।
AAP को बढ़त मिलने पर ऑफिस में डांस करते हुए वर्कर।

तरनतारन उपचुनाव में 60.95% वोटिंग हुई थी तरनतारन में 11 नवंबर को 60.95% वोटिंग हुई थी। पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में इस सीट पर 65.81% वोटिंग हुई थी। जिसमें AAP के कश्मीर सिंह सोहल ने चुनाव जीता था। उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी।

किस राउंड में कौन आगे, कौन पीछे रहा…

  • पहले राउंड में अकाली दिल की सुखविंदर आगे रहीं।
  • दूसरे राउंड में अकाली दिल की सुखविंदर की लीड बढ़कर 1480 हुई।
  • तीसरे राउंड में सुखविंदर की लीड कम हुई। लीड कम होकर 374 रह गई।
  • चौथे राउंड में AAP के हरमीत सिंह संधू को 179 वोटों की लीड मिली।
  • 5वें राउंड में AAP की लीड बढ़कर 187 हुई है।
  • 6वें राउंड में AAP की लीड बढ़कर 892 हो गई है।
  • 7वें राउंड में AAP की लीड बढ़कर 1836 हो गई है।
  • 8वें राउंड में AAP की लीड बढ़कर 3,668 हो गई है।
  • 9वें राउंड में AAP की लीड बढ़कर 5,510 हो गई है।
  • 10वें राउंड में AAP की लीड बढ़कर 7,294 हो गई है।
  • 11वें राउंड में AAP की लीड बढ़कर 9,142 हो गई है।
  • 12वें राउंड में AAP की लीड बढ़कर 10,236 हो गई है।
  • 13वें राउंड में AAP की लीड बढ़कर 11,594 हो गई है।
  • 14वें राउंड में AAP की लीड बढ़कर 11,117 हो गई है।
  • 15वें राउंड में AAP की लीड बढ़कर 11,317 हो गई है।
  • 16वें राउंड में AAP ने 12091 वोटों से सीट जीत ली।

About NW-Editor

Check Also

“दिल्ली ब्लास्ट पर J&K CM उमर अब्दुल्ला का बयान: कहा- हर कश्मीरी आतंकी नहीं, दोषियों को मिलनी चाहिए सख्त सजा”

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कि जांच होती रहेगी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *