फतेहपुर। विष्व जल दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जल संरक्षण और जल प्रबंधन के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर हुआ। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया। डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, जल की एक एक बूंद बचाएं, क्योंकि पूरे विश्व में पीने का पानी सिर्फ एक प्रतिशत है जिसका एक चौथाई ही हमारे पास है। हमें जल संरक्षण के लिए काम करना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों को जल की कमी का सामना न करना पड़े। उन्होंने आगे कहा, ष्हमें जल प्रबंधन के लिए छोटे प्रयास करने होंगे, जैसे कि आरओ के पानी को सिंक में बहने से रोकना और वर्षा के जल का संचयन करना। इस अवसर पर संगठन मंत्री राम जी ने भी अपने विचार रखे और जल के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, हमें जल को बर्बाद नहीं करना चाहिए और इसके संचयन के लिए काम करना चाहिए। कार्यक्रम में अक्षय, सागर, कंचन, अथर्व, वैभव, घनश्याम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
