इंदिरा गांधी पंचायती राज विकास संस्थान (जयपुर) के एसोसिएट प्रोफेसर रामावतार मीणा के जयपुर, गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर), करौली समेत 12 से अधिक ठिकानों पर ACB ने छापेमारी की।
एसीबी को 2.77 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। यह मीणा की आय से 115 प्रतिशत ज्यादा है। एसीबी ने कोर्ट से अनुमति लेने के बाद आज (बुधवार) सुबह यह कार्रवाई की।
ACB के एडिशनल एसपी भूपेंद्र ने बताया- पंचायती राज विभाग में रामावतार मीणा अधिशाषी अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) है। उसको डेपुटेशन पर इंदिरा गांधी पंचायती राज विकास संस्थान में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर लगाया गया है।
मीणा के खिलाफ एसीबी को आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। सीनियर अधिकारियों ने इस शिकायत की जांच कराई। शिका
जयपुर एसीबी को एक्सईएन के जगतपुरा स्थित आवास से कंपास (जीप), कार, 3 लाख कैश, एक बुलेट बाइक मिली है। यहां से बेनामी संपत्ति के तमाम डॉक्यूमेंट्स मिले हैं।
बेटे और पत्नी के नाम से भी कई संपत्ति ले रखी है। मीणा का इंदिरा गांधी नगर में एक तीन मंजिला मकान बन रहा है। इसमें अभी तक लाखों रुपए लग चुके हैं। बेटा और बेटी ने शहर के एक महंगे कोचिंग से पढ़ाई की है। दोनों उदयपुर में MBBS कर रहे हैं।
सवाईमाधोपुर ACB ASP ज्ञान सिंह चौधरी ने बताया- बुधवार सुबह 8 बजे सर्च शुरू किया गया था। गंगापुर सिटी स्थित कर्मचारी कॉलोनी में रामावतार मीणा के मकान पर तलाशी ली गई। वर्तमान में मकान किराए पर दे रखा है। यहां की सभी संपत्तियों के दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
इसके अलावा करौली रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट पर भी छापा मारा गया, जो मीणा या उनके परिवार से जुड़ा बताया जा रहा है। यहां लेनदेन, संपत्ति निवेश और अन्य महत्वपूर्ण कागजात की जांच की गई।