झारखंड के दुमका जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में हाहाकार मच गया. हादसे इतना भीषण था कि दो बाइकों के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
दुमका जिला के हंसडीहा थाना के महादेव गढ़ गांव के पास शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हंसडीहा थाने की पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मृतकों की पहचान दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के रहने वाले शिव शंकर महतो और विभीषण महतो के तौर पर हुई हैं.