“राखी पर मासूम के साथ हादसा: खेल-खेल में निगल गया एलईडी बल्ब, हालत बिगड़ी”

मध्य प्रदेश: खंडवा में राखी के मौके पर परिजन ने एक साल के मासूम बच्चे को एलईडी लाइट लगी राखी दिला दी थी। बच्चा लेटे-लेटे राखी से खेल रहा था। इसी दौरान उसने राखी में लगी एलईडी का बल्ब कब निगल लिया पता ही नहीं चला। बच्चा दर्द से बिलखने लगा तो परिजन उसे भूखा समझकर दूध पिलाने लगे, लेकिन वह कुछ भी खाने-पीने के बजाय उल्टियां कर दे रहा था। महज एक साल का मासूम रक्षाबंधन की राखी में लगीा एलईडी बल्ब निगल गया। काफी देर तक वह दर्द से तड़पता रहा। जब उल्टियां हुई तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंची। एक्सरे में पता चला कि उसके गले में कुछ फंसा हुआ है। डॉक्टरों ने करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद गले में फंसी एलईडी निकालकर बच्चे की जान बचा ली। बच्चा अब खतरे से बाहर है।

About NW-Editor

Check Also

“फंदे पर लटकते ही टूटा सपना, गर्लफ्रेंड की डिमांड में फंसा प्रेम, सुनकर हो जायँगे आप हैरान “

  जिले के बलियरी में करवा चौथ से ठीक पहले एक युवक ने फांसी लगाकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *