उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज के बाहर डीयू की छात्रा पर हुए एसिड अटैक में नया मोड़ सामने आ गया है। दरअसल जिस युवक को छात्रा एसिड अटैक का मुख्य आरोपी बता रही थी, उसकी पत्नी ने छात्रा के पिता अकील पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो व फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। युवक की पत्नी की शिकायत पर रविवार को ही बाहरी उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जानकारों का कहना है कि कहीं ऐसा तो नहीं पिता पर दर्ज हुए मामले में शिकायत वापस लेने के लिए छात्रा ने ही दुष्कर्म पीड़िता के पति की फंसाने के लिए एसिड अटैक का नाटक किया। पुलिस की जांच भी इसी दिशा में आग चढ़ रही है। जिस समय छात्रा पर एसिड अटैक हुआ, उस समय मुख्य आरोपी करोल बाग के एक अपार्टमेंट में पेट कर रहा था। उसके मोबाइल की लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और अपार्टमेंट में एंट्री से इसका पता चला है। सह आरोपियों की लोकेशन भी घटना स्थल की नहीं मिली है।
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि रविवार को भारत नगर थाना पुलिस को सुबह करीब 10:05 बजे सूचना मिली थी कि लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास एक छात्रा पर बाइक सवार कुछ युवकों ने तेजाब डाल दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर भेजा गया। मुकुंदपुर निवासी 20 साल की छात्रा ने बताया कि वह डीयू में एनसीवेव में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। छानबीन के बाद पुलिस के सामने कई ऐसे तथ्य सामने आए, जिससे छात्रों के बयानों में विराधाभास देखा गया। पुलिस अधिकारी बेहद बारीकी से मामले की जांच कर रहे हैं। जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह का कहना है कि किसी बेकसूर को पकड़ने से बचाने के लिए उनकी टीमें लगातार जांच में जुटी हैं।
News Wani
