– एडीएम ने कप्तान से बात कर निर्णय से अवगत कराने हेतु समय मांगा
एडीएम से मिलने जाते अधिवक्ता।
खागा, फतेहपुर। अधिवक्ता रवि कुमार के पुलिस के रिपोर्ट दर्ज करने के मामले में संघर्ष समिति के नेतृत्व में वकीलों ने प्रदर्शन कर नारेबाज़ी करने के साथ शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित अधिवक्ता की तरफ़ से एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। इन लोगों ने अपनी पुरानी मांग भी दोहराई। संघर्ष समिति के नेतृत्व में दिए ज्ञापन के बाद एडीएम से वार्ता में संतोषजनक आश्वासन न मिलने से नाराज वकीलों ने आगे आंदोलन और तेज करने की बात कही। जिसमे कोतवाली का घेराव करने की रणनीति बनाई जा रही है। इस मौके पर रामशखा द्विवेदी, रामचंद्र, अखिलेश, अग्रहरि, अखिलेश यादव सहित मौजूद रहे।

News Wani