अफगानिस्तान; 31 अगस्त 2025 को अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. इसमें 2,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, यह संख्या बढ़ सकती है. करीब 5 लाख लोग भूकंप से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से आधी संख्या बच्चों की है. भूकंप पीड़ितों में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें पाकिस्तान और ईरान से डिपोर्ट किया गया था. संयुक्त राष्ट्र (UN) ने बताया कि 49 गांवों में 5,230 घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं, 672 घरों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. UN की टीमें अभी बाकी 362 गांवों तक नहीं पहुंच पाई हैं, क्योंकि वहां तक जाने वाली सड़कें टूट चुकी हैं. इन गांवों में भूकंप से हुए नुकसान का आकलन करना भी मुश्किल हो गया है.
