मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो ने विसर्जन जुलूस में घुस गई। जिससे 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 2 लोगों की मौत हो गई है। घायलों में 8 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
दरअसल, पन्ना जिले के ग्राम खमरिया में ग्रामीण गुरुवार शाम के समय दुर्गा मां की प्रतिमा लेकर तालाब की ओर विसर्जन के लिए जा रहे थे। लगभग सात बजे जैसे ही जुलूस खमरिया मोड़ पर पहुंचा, पवई की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने पहले सड़क पर चल रहे बाइक सवारों को टक्कर मारी और फिर सीधे भीड़ में घुस गई। अचानक बोलेरो के आने से लोग संभल ही नहीं पाए और मौके पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।
घटना के तुरंत बाद पास के ग्रामीणों ने घायलों को पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को कटनी रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों को पन्ना जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि कई घायल अब भी जीवन-मृत्यु से जूझ रहे हैं।
सूचना मिलते ही पन्ना एसपी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं पवई विधायक प्रहलाद लोधी भी रात में पवई अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए कटनी व पन्ना जिला प्रशासन से समन्वय कर विशेष इंतजाम कराने की बात कही।
वहीं दूसरी ओर बोलेरो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ जारी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा लापरवाही से हुआ या चालक नशे की हालत में था। बता दें कि खंडवा में गुरुवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई।