इश्क का अंजाम: बहस के बाद प्रेमी ने लगाया फंदा

 

नागफनी क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक युवक फंदे पर लटक गया। प्रेमिका ने उसे फंदे पर लटका देखा तो शोर मचाया जिस पर आस पड़ोस के लोग पहुंच गए। उन्होंने उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि नागफनी के बंगला निवासी युवक का मोहल्ले में रहने वाली किशोरी से प्रेम संबंध चल रहा है। उसने शुक्रवार की रात प्रेमिका को अपने घर बुला लिया। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद युवक गले में दुपट्टा डालकर फंदे पर लटक गया। किशोरी के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग आ गए और उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल भिजवा दिया। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। दूसरी घटना में मझोला के थाना क्षेत्र के बसंत विहार खुशहालपुर निवासी विवेक कुमार गौतम (28) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संविदा लिपिक के पद पर कार्यरत था। शनिवार दोपहर विवेक कुमार गौतम का शव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के सामने सीढ़ियों पर मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

घर से नकदी और जेवर लेकर युवती गायब…..

तीसरी घटना में टघर थानाक्षेत्र में रहने वाली घर से नकदी और जेवर लेकर गायब हो गई। युवती की मां का कहना है कि पड़ोसी का रिश्तेदार उसे अपने साथ ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती की मां ने दर्ज कराए केस में बताया कि बेटी 13 सितंबर अजीम नाम के युवक के साथ चली गई थी। वह घर में दो लाख रुपये और करीब बीस 20 सोने के जेवर भी ले गई है। महिला ने अजीम के बहनोई बाबू जान से शिकायत की तो उसने कहा कि लड़की बालिग है। वह जिससे चाहेगी उससे शादी कर सकती है। महिला ने अपने रुपये और जेवर वापस दिलवाने को कहा तो आरोपी बाबू जान ने उसके साथ मारपीट की। कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी बाबू जान के खिलाफ केस दर्ज किया है।

About NW-Editor

Check Also

70 साल के नाना ने 15 साल की नातिन का किया रेप, मासूम के प्रेग्नेंट होने पर पार की दरिंदगी की हद

  मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *