नागफनी क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक युवक फंदे पर लटक गया। प्रेमिका ने उसे फंदे पर लटका देखा तो शोर मचाया जिस पर आस पड़ोस के लोग पहुंच गए। उन्होंने उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि नागफनी के बंगला निवासी युवक का मोहल्ले में रहने वाली किशोरी से प्रेम संबंध चल रहा है। उसने शुक्रवार की रात प्रेमिका को अपने घर बुला लिया। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद युवक गले में दुपट्टा डालकर फंदे पर लटक गया। किशोरी के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग आ गए और उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल भिजवा दिया। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। दूसरी घटना में मझोला के थाना क्षेत्र के बसंत विहार खुशहालपुर निवासी विवेक कुमार गौतम (28) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संविदा लिपिक के पद पर कार्यरत था। शनिवार दोपहर विवेक कुमार गौतम का शव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के सामने सीढ़ियों पर मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।