Breaking News

अहमदाबाद अग्निकांड: 5वीं मंजिल से कूदी महिला, धधकते अपार्टमेंट में मचा हड़कंप

 

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को रिहाइशी बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। इंदिरा ब्रिज के पास की बिल्डिंग में आग के बेकाबू होने पर एक महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। नीचे खड़े लोगों ने महिला को जमीन पर नहीं गिरने दिया और महिला की किसी तरह से जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल ने बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में पांच लोग घायल हुए। आग की यह घटना आत्रेय आर्किड सोसाइटी में हुई। गुजरात में पिछले साल राजकोट में टीआरपी गेमजोन में भीषण आग में 28 की मौत हुई थी।

चश्मदीदाें ने बताया कि जब फायर विभाग के कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा था उसी दौरान इमारत के दूसरी ओर छठवीं मंजिल से एक महिला खुद को बचाने के लिए नीचे कूदी, गनीमत ये रही कि नीचे मौजूद लोगों ने गद्दों को बिछा रखा था जिससे महिला को बचा लिया गया। इस अग्निकांड में मयंक परमार, ज्योति बेन सिंधी, राजूभाई लखवानी, भूमिका बेन और वनराज भाई डाभी घायल हो गए। आग के धुएं से घबराई भूमिका पांचवीं मंजिल से कूदीं। उन्हें अपोलो में भर्ती कराया गया है।

प्रांरभिक जानकारी में सामने आया है कि बिल्डिंग में आग एसी के सिस्टम से लगी। धुआं उठने पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए लेकिन आग ऊंचाई पर होने के कारण लोग कुछ नहीं न पाए। दमकल ने सूचना पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि आस पास के फ्लैट में मौजूद लोगों को तुंरत ही झूले की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित तौर पर बाहर निकाला गया था। इंदिरा ब्रिज सर्किल के पास वाली इमारत में आग की वजह से डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम तक लगा

About NW-Editor

Check Also

IRCTC घोटाला केस में लालू परिवार पर धोखाधड़ी और साजिश के आरोप तय, तेजस्वी बोले—सच सामने लाकर रहूंगा

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी के लिए परेशानी बढ़ गई है. IRCTC …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *