Breaking News

फिलिस्तीन पर हो रहे जुल्म के खिलाफ एआईवाईएफ ने उठाई आवाज

– राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर ठोस कार्रवाई की उठाई मांग
– एसडीएम को ज्ञापन सौंपते एआईवाईएफ के पदाधिकारी।
फतेहपुर। फिलिस्तीन में चल रहे निर्दोष युवाओं के नरसंहार व उन पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों को लेकर अखिल भारतीय नौजवान सभा की जिला इकाई ने आवाज उठाई। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस मामले में ठोंस कार्रवाई किए जाने की मांग की। अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष प्रभाकर पाण्डेय व महामंत्री राकेश कुमार प्रजापति की अगुवई में पदाधिकारी खागा तहसील पहुंचे जहां उप जिलाधिकारी खागा के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि फिलिस्तीन में चल रहे नरसंहार से वहां के नागरिक विशेषकर युवा वर्ग न केवल अपने घर परिवार खो रहे हैं बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य व जीवन के मौलिक अधिकारों से भी वंचित किए जा रहे हैं। यह विश्व शांति व मानवता के मूल्यों के लिए भी गंभीर खतरा है। मांग किया कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर फिलिस्तीन के पक्ष में सशक्त आवाज उठाई जाए, नरसंहार व अत्याचार रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र व अन्य देशों पर दबाव डाला जाए, मानवीय सहायता दवाइयां व राहत सामग्री तत्काल भेजी जाए, फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा दिलाने में भारत सक्रिय भूमिका निभाए, संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली के दो राष्ट्रो के प्रस्ताव तथा सिक्योरिटी काउंसिल द्वारा पारित अन्य प्रस्तावों के आधार पर फिलिस्तीन व इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष का समाधान निकाला जाए। इस मौके पर राम प्रकाश, कुलदीप कुमार, हरीशंकर पाण्डेय, अतुल कुमार एडवोकेट, रामदुलारे मौर्य, विनोद कुमार भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *