बांदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाँदा नगर इकाई द्वारा हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा के प्रथम दिवस नगर के विभिन्न स्कूलों में परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित किया गया । नगर मंत्री कार्तिकेय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के प्रथम दिन कार्यकर्ताओं द्वारा आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाँदा में परीक्षार्थियों को तिलक लगा कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया । इस मौके में दिव्यांशु मिश्रा प्रांत सह मंत्री, नीतीश निगम, आशीष पांडेय, सुभाष त्रिपाठी, राज सिंह, रजत त्रिवेदी, श्लोक द्विवेदी, अभय साहू, रमन शुक्ला, अभय सोनी , सतेंद्र सिंह, शशांक पाठक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
