Breaking News

प्रयागराज में हर्षोल्लास के साथ मनाया, अखिलेश यादव का जन्मदिन

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन पूरे उत्तर प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संगम नगरी प्रयागराज में भी सपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके को खास अंदाज़ में मनाया और अपनी भावनाओं को श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रकट किया। कार्यकर्ताओं ने शहर के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड स्थित चौदहवां पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर अखिलेश यादव की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और राजनीतिक सफलता की दुआ मांगी। माहे मोहर्रम की शुरुआत को देखते हुए कार्यक्रम को धार्मिक गरिमा के अनुरूप शांतिपूर्वक और श्रद्धा के साथ संपन्न किया गया।

 अखिलेश यादव को संघर्षों का प्रतीक बताया: इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता तारिक सईद उर्फ अज्जू भाई ने कहा कि मोहर्रम का महीना इबादत का है, इसलिए इस माहौल में अखिलेश यादव के लिए चादरपोशी कर दुआ मांगना हमारी राजनीतिक भावना का आध्यात्मिक रूप है। उन्होंने अखिलेश यादव को संघर्षों का प्रतीक और जनता का सच्चा रहनुमा बताया। वहीं सपा नेता रवींद्र यादव ने अखिलेश यादव को पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का सच्चा नेता बताते हुए विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उनकी अगुवाई में फिर से प्रदेश की सत्ता में वापसी करेगी। कार्यक्रम के दौरान केवल राजनीतिक बयान ही नहीं दिए गए, बल्कि सेवा और समाजवाद की भावना के तहत शहर के कई हिस्सों में फल वितरण भी किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर जाकर ज़रूरतमंदों को फल बांटे और जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया।

About NW-Editor

Check Also

सुहागरात पर दुल्हन की धमकी सुन दूल्हे के उड़े होश – वायरल न्यूज़ ने मचाया तहलका

  यूपी के प्रयागराज में एक दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे के साथ कुछ ऐसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *