Breaking News

“एलन मस्क का नया कदम: X पर विज्ञापन के साथ कमाई बढ़ाने की तैयारी”

 

Grok इस समय आम लोगों के फेवरेट AI टूल्स में से एक बन गया है. हालांकि, अब एक ऐसी खबर आई है जो Grok के यूजर्स को थोड़ा नाराज कर सकती है. बताया जा रहा है कि हाल ही में Elon Musk ने अपने इस AI चैटबॉट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि अब Grok में चैट्स के बीच में विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने यह फैसला x यानी ट्वीटर के जरिए कमाई बढ़ाने के लिहाज से लिया है. मस्क का कहना है कि X की पैरेंट कंपनी xAI की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कुछ टारगेटेड ऐड को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा.

एक स्पेसेस डिस्कशन में एलन मस्क ने कहा कि Grok के जवाब और सजेशन्स के साथ उनकी कंपनी विज्ञापन दिखाने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि AI चैटबॉट के जरिए कमाई हो सके. मस्क का कहना है कि अब तक सिर्फ xAI के जरिए चैटबॉट को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जा रहा था, लेकिन अब वक्त आ गया है जब इसकी कमाई पर भी फोकस किया जाए. ऐसे में कंपनी को इसके महंगे GPU का खर्च उठाने में भी थोड़ी मदद मिल पाएगी और Grok को चलाने के लिए इन पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा.

About NW-Editor

Check Also

“शेयर बाजार में उतार का वार: LIC और महिंद्रा एंड महिंद्रा की भारी गिरावट, जानें क्या”

शेयर मार्केट में लगातार चार दिन की तेजी पर आज ब्रेक लग गया। बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *