– जर्जर विद्यालयों की सूची बनाते हुए स्टीमेट बनवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें
जनपद स्तरीय बैठक लेते सीडीओ पवन कुमार मीना।
फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प एवं नामांकन बढ़ाने व अन्य बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कहा कि परिषदीय विद्यालयों में जिन पैरामीटरों का कार्य शेष है को जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए सभी पैरामीटरों में संतृप्त किया जाये। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन परिषदीय विद्यालयों में अभी फर्नीचर की उपलब्धता शेष है में उपलब्धता सुनिश्चित कराए। बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जो परिषदीय विद्यालय जर्जर/मरम्मत योग्य है कि सूची बनाते हुए उनका स्टीमेट बनवाकर रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत जो परिषदीय विद्यालय निपुण नहीं है उसका विशेष ध्यान रखते हुए निपुण बनाया जाये, उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण कराया जाय और रिपोर्ट से अवगत कराए। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो अगली कक्षा हेतु बच्चों का नामांकन छूट गया है उसका नामांकन कराया जाय और शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों, सीडीपीओ से कहा कि आरबीएसके टीम द्वारा बनाए गए माइक्रोप्लान के अनुसार विद्यालय/आंगनबाड़ी केन्द्रों का विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराए। इस कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित बाल वाटिका का निर्माण सभी मानकों से सुसज्जित कराते हुए कराया जाये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags #CDODirection #EducationDevelopment #ParishadiyaSchool #SchoolImprovement
Check Also
मकबरे के विवाद पर कलेक्ट्रेट आए सर्व समाज के लोग
– डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, दण्डात्मक कार्रवाई की मांग कलेक्ट्रेट में …