Breaking News

अलवर हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में DJ ट्रक, करंट से 2 कांवड़ियों की मौत, 30 घायल

अलवर:  कांवड़ यात्रा के डीजे ट्रक में करंट दौड़ने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा कांवड़िये झुलसे हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। घटना लक्ष्मणगढ़ के बिचगांवा में बुधवार सुबह 7.30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार कांवड़ लेकर लौट श्रद्धालुओं का डीजे ट्रक हाईटेंशन लाइन से टच हो गया था। उसके कारण आसपास की जमीन में करंट फैल गया। ट्रक के पास चल रहे अधिकतर कांवड़िये इसकी चपेट में आ गए। हादसे में झुलसे 7 लोगों को अलवर रेफर किया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर है। घटना से गुस्साए लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर जाम लगा दिया है।

हादसे में घायलों को अलग-अलग जगह एडमिट कराया : बिचगांव के लोगों ने बताया कि कांवड़ यात्रा रविवार को गांव से निकली थी। यात्रा मंगलवार रात को वापस गांव के पास पहुंच गई थी। बुधवार सुबह गांव के मंदिर की ओर यात्रा जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। इसमें गोपाल (22) पुत्र लालाराम निवासी बिचगांव व सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम निवासी बिचगांव की मौत हो गई।हादसे में घायलों को अलग-अलग जगह एडमिट कराया हादसे में गंभीर झुलसे बिचगांवा के राधेश्याम, सीमा, राहुल सैनी, मदन प्रजापत और नगर के रहने वाली रजनी गंभीर घायल हैं। इन्हें अलवर के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।वहीं, अन्य झुलसे 25 से ज्यादा कांवड़ियों को लक्ष्मणगढ़ और गढ़ीसवाईराम के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घायल परिजन ने बताया- सभी पिछले रविवार को गए थे। बुधवार रात (कल) हरसाना में रूके थे। आज पैदल मंदिर में कावड़ चढ़ाने जा रहे थे। 150 से 200 लोग साथ थे। बिजली के तार नीचे थे। डीजे को तार छूने से ट्रक सहित जमीन में करंट फैल गया। 15 से ज्यादा महिला घायल हो गई। 7 घायलों को जिला हॉस्पिटल लाया गया है।

About NW-Editor

Check Also

हनुमानगढ़ रोडवेज बस-डंपर की टक्कर, यात्रियों को क्रेन की मदद से खींचा

हनुमानगढ़ में रोडवेज बस और बजरी से भरे डंपर की टक्कर में 4 लोग की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *