– राष्ट्रपति को भेजा दस सूत्रीय ज्ञापन
– कलेक्ट्रेट मंे ज्ञापन देने जाते भाकियू टिकैत के पदाधिकारी।
फतेहपुर। अमेरिका द्वारा अभी हाल ही में भारत पर थोपे गए अतिरिक्त टैरिफ का भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को दस सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह यादव की अगुवई में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि अमेरिका के साथ कोई भी व्यापारी समझौता नहीं चाहिए। अमेरिका द्वारा थोपा गया टैरिफ हमारी सम्प्रभुता पर हमला है। जिसका यूनियन कड़ा विरोध करती है। नेशनल पालिसी फेमवर्क आन एग्रीकल्चरल मार्केटिंग राष्ट्रीय सहकारी नीति नहीं चाहिए। इससे किसानों व मजदूरों के हितों का नुकसान होता है। सी-2 प्लस पचास प्रतिशत फार्मूले पर सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की जाए। किसानों के समस्त कर्ज माफ हों। माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों द्वारा उत्पीड़न बंद किया जाए। बिजली क्षेत्र के किए जा रहे निजीकरण को रोका जाए। पंजाब सरकार की लैण्ड पूलिंग नीति का भी विरोध जताया। वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन को मौलिक अधिकार बनाया जाए। सभी सरकारी पेंशन दस हजार रूपए प्रति लाभार्थी दी जाए। पुराने ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध लगाने की सरकारी नीति पर रोक लगाई जाए। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की नीति पर रोक लगाई जाए। फतेहपुर जोनिहा चोराहा से लेकर जहानाबाद रोड पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। इस रोड को भी तत्काल प्रभाव से बनवाया जाए। इस मौके पर धर्मवीर यादव, गुड्डू, महेन्द्र पाल, राम किशोर यादव, रामू यादव, राम बाबू यादव, संजीत पटेल, रामसजीवन, अमित पटेल, रंजीत पटेल, संजय पटेल, राम प्रताप गौतम, नरेन्द्र यादव, अमित यादव, विपिन द्विवेदी, राकेश यादव, भानु पटेल, भानु पाण्डेय, ज्ञान सिंह फौजी, रामबहादुर पटेल, चन्द्रिका पटेल, रोहित यादव भी मौजूद रहे।
