– गरीब बेटियों की शादी के साथ-साथ अन्य जरूरतमंदों की करते सेवा
– वार्ड नं. 11 असवार तारापुर में जिला पंचायत सदस्य पद के हैं भावी प्रत्याषी
– समाजसेवी अमित पटेल।
फतेहपुर। जोनिहां रोड मुचुवापुर पो0 भरसवां गांव के रहने वाले समाजसेवी अमित पटेल क्षेत्र की जनता के दिलों में राज कर रहे हैं। क्योंकि क्षेत्र के गरीब बेटियों की षादी के साथ-साथ अन्य जरूरतमंदों की सेवा में वह हमेषा खड़े रहते हैं। इस बार वार्ड नं. 11 असवार तारापुर जिला पंचायत सीट से वह भावी प्रत्याषी भी हो सकते हैं। यदि वह चुनाव मैदान में उतरे तो उनकी जीत का रोड़ कोई भी प्रत्याषी नहीं बन सकता है। जिला मुख्यालय आए समाजसेवी अमित पटेल ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि पिछले दस वर्शों से वह समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। गांव के साथ-साथ क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में वह साथ खड़े रहते हैं। गरीब बेटियों की शादी में वह सामग्री व नगदी देकर सहयोग करते हैं। जिससे उनके विवाह में अड़चने नहीं आती हैं और बेटी के परिवारीजनों की ओर से उन्हें दुआएं भी मिलती हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र के अन्य जरूरतमंदों की सेवा में भी वह लगे हुए हैं। उन्होने बताया कि वार्ड नं. 11 असवार तारापुर में कई जनहित की कई समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं। वह सभी समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए प्रयारत हैं। उन्होने बताया कि पिछले कई वर्शों से यह सीट परसीमन में बदल जाने की वजह से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला। यदि इस बार सामान्य या बैकवर्ड होती है तो वह चुनाव निष्चित तौर पर लड़ेंगे। उन्हें क्षेत्र की जनता पर पूर्ण विष्वास है कि उन्हें चुनाव में जीत अवष्य मिलेगी। यदि वह जनता के द्वारा जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं तो वह मूलभूत समस्याओं से क्षेत्र को निजात दिलाने का काम करेंगे।