अराजक तत्वों ने दी मुकदमे में फंसाने की धमकी

फतेहपुर। शहर के 50 नंबर गेट जयरामनगर के मुख्य मार्ग पर अराजक तत्वों द्वारा जबरन अधिग्रहण करके मोहल्ले वासियों के विरोध करने पर सभी को मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के संबंध में मोहल्ले वासियों ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती पत्र दिया। इस दौरान इन लोगों ने बताया की जयरामनगर जोनिहा रोड कॉलोनी के दक्षिणी छोर पर स्थित पुराना कचहरी जेल रोड अभिलेखों में पक्की सड़क के नाम से दर्ज है। जल निकासी का समुचित प्रबंध न होने के कारण सड़क में जल भरा होने से आवागमन बाधित था। मोहल्ले वासियों के जन सहयोग से जल भराव के स्थान पर 50-60 ट्राली गिट्टी युक्त मिट्टी डालकर सड़क को आवागमन हेतु तैयार कर दिया गया। सड़क के दक्षिणी किनारे पर नाल ना होने के कारण जल भराव हो रहा है पाइपलाइन इस स्थान से गुजरती है। वहीं मोहल्ले वासियों ने आरोप लगाया की पाइपलाइन के ऊपर निर्माण कर लिया गया है, मना करने पर जबरन फंसाने की धमकी दी जा रही है। इन लोगों ने जांच करवाकर कार्यवाही की मांग किया है। ज्ञापन देने वालों में आशुतोष सिंह आशु, सुनील कुमार द्विवेदी, चंद्र भूषण सिंह, राम प्रताप, आर्यन कुमार, राम भरोसे, सर्वेश कुमार, नीरज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *