– मेधावी छात्रों को मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
– आगामी वर्ष में स्कूल के नवनिर्माण की रखेंगे आधारशिला: मुजाहिद
– मेधावी बच्चों के साथ मुख्य अतिथि व विद्यालय के डायरेक्टर।
फतेहपुर। जीएन एकेडमी सनगांव के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सभी प्रथम द्वितीय व तृतीय के छात्र छात्राओं को मेडल, प्रतीक चिन्ह पुरस्कार व रिजल्ट देकर सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी शिक्षक मां है जो अपने सभी बच्चों को शिक्षा संस्कार व जीने के तरीके सिखाती है। इस अवसर पर अतिथि ग्राम प्रधान इफ्तेखार खां युवा जिलाध्यक्ष सेराज अहमद खान व श्याम तिवारी ने समस्त छात्र छात्राओं व टीचरों को बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जीएन एकेडमी के डायरेक्टर मुजाहिद हसन ने समस्त अतिथियों व स्कूल स्टाफ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कहा कि आगामी वर्ष सभी अभिभावकों के सहयोग से स्कूल के नवनिर्माण की आधारशिला रखने का कार्य करेंगे। वार्षिकोत्सव में वाइस एमडी अल्मास खान प्रधानाचार्य मुशाहिदुनूर, वाइस प्रिंसपल शीरिन फात्मा, टीचर फिजा, शोएबा, असरा, वजीहा, कहकंशा, हुस्नआरा, गोसिया, सादिया, आंशिका सहित सहायक जिशान, आसिफ, वकील अहमद, नौशाद अहमद, प्रतिनिधि जिला पंचायत, डा0 अबरार, नजफ़ खान, आरिफ खान, इम्तेयाज, इमरान सहित सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे।
