Breaking News

“अर्चना तिवारी की गुमशुदगी रहस्य: प्यार में पागलपन या खुद की रची कहानी? सच जल्द होगा बेनकाब”

Archana Tiwari Case Live: भोपाल से रहस्यमय तरीके से लापता हुई 28 वर्षीय अधिवक्ता अर्चना तिवारी के मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा सामने आया है. यह केस अब एक लव अफेयर, नई पहचान, फर्जी संपर्क और नेपाल बॉर्डर तक पहुंची योजना की परतें खोल रहा है. अर्चना तिवारी, जो कटनी की रहने वाली हैं और इंदौर में ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी कर रही थीं, 7 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए निकली थीं.

इसके लिए उन्होंने इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन ली थी. लेकिन यात्रा के दौरान वह भोपाल में रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं. अर्चना तिवारी पर परिवार वाले शादी का बना रहे थे दबाव, पूछताछ में अर्चना ने बताया कि, इस बार राखी पर जब घर आना था तब घर वालों ने कहा दिया था अब पढ़ाई छोड़ दो, तुम्हारी शादी एक पटवारी से तय हो गई है और तुम्हें शादी करनी है

अर्चना की गुमशुदगी और पुलिस की शुरुआती छानबीन: परिवार ने जब अर्चना से संपर्क की कोशिश की और कोई जवाब नहीं मिला, तो मामला तेजी से गंभीर होता गया. अर्चना की गुमशुदगी की खबर मीडिया में छा गई और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि अर्चना ने लापता होने से ठीक पहले एक नया मोबाइल फोन खरीदा था. इससे वह शुजालपुर निवासी एक युवक सारांश से संपर्क में थी. खास बात यह रही कि यह संपर्क पुराने मोबाइल नंबर से नहीं, बल्कि नए नंबर से किया गया था, जिससे शुरुआती छानबीन में परिवार और पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.

वहीं भोपाल लाने के बाद अर्चना तिवारी और सारांश को आमने-सामने बैठाकर जीआरपी अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ. पुलिस यह जानने में जुटी है कि अर्चना पिछले 12 दिन किसके संपर्क में थी.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *