फतेहपुर। 12 वीं अन्तर्जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें फतेहपुर की पुरुष टीम ने 276 अंक और महिला टीम ने 165 अंक हासिल किए। वहीं, प्रतापगढ़ की पुरुष टीम ने 44 अंक और महिला टीम ने 64 अंक हासिल कर उपविजेता का खिताब जीता। प्रतियोगिता का समापन होरीलाल सिंह क्षेत्राधिकारी लाइन्स/जाफरगंज ने किया। उन्होंने विजई टीम को शील्ड प्रदान किया।
