– महर्षि विद्या मंदिर के छात्र पर बुधवार को तीन युवकों ने किया था हमला
मृतक छात्र मो. आरिस की फाइल फोटो।
फतेहपुर। महर्षि विद्या मंदिर का छात्र मो. आरिस आखिरकार ज़िंदगी की हार गया। बुधवार को स्कूल से निकलते ही स्कूटी सवार तीन हमलावरों के हमले में बुरी तरह घायल आरिस को इलाज के लिए पहले जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां हालात नाजुक देखते हुए कानपुर हैलेट व उसके बाद लखनऊ स्थित पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान आरिस की सांसें थम गई।
आबूनगर मोहल्ला निवासी रुआब अहमद का पुत्र छात्र आरिस महर्षि बिद्या मंदिर में कक्षा बारह में पढ़ता था। रोज़ की भांति स्कूल से छुट्टी होते ही जैसे ही आरिस विद्यालय के गेट से बाहर निकला स्कूटी पर सवार होकर आए तीन हलमलावरो हर्षवर्धन पांडेय, दीपक सविता व भरत सरकार ने लाठी डंडे से एक-एक प्रहार शुरू कर दिया जैसे ही आरिस कुछ समझ पाता सर पर डंडे के तेज प्रहार से ज़मीन पर गिरकर बेहोश हो गया। सर पर खून सवार हमलावरों ने आरिस के ज़मीन पर गिर जाने के बाद भी हमला जारी रखा व मरणासन्न होने तक मारते रहे। जानकारों की माने तो घटना के काफी देर बाद इलाज के अभाव में घायल अवस्था में छात्र तड़पता रहा। किसी तरह छात्र को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां गंभीर अवस्था देखकर चिकित्सको ने उसे हैलेट अस्पताल कानपुर के लिए रिफर कर दिया। हालत बिगड़ने पर कानपुर से उसे लखनऊ पीजीआई भेजा गया जहां वेन्टीलेटर पर इलाज के दौरान आरिस की मौत हो गयी। आरिस के साथ मारपीट की घटना विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में फुटेज निकालने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों हमलावरों हर्षवर्धन पांडेय, दीपक सविता व भरत सरकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं आरिस की मौत के बाद जिले की सियासत भी गरमाने लगी है। समाजवादी पार्टी समेत अन्य राजनैतिक दलों ने छात्र को न्याय दिलाये जाने की मांग किया है। अंतिम संस्कार को लेकर मृतक के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा रहे। वहीं घटना को संवेदनशील मानते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार जानकारी लेते रहे।
