Breaking News

जेल से निकलते ही फिर अपराध: मुख्तार गैंग के रियाज अंसारी पर 15वां मुकदमा, बढ़ी मुश्किलें

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की गैंग का सहयोगी रहामामला कासिमाबाद कोतवाली के बहादुरगंज कस्बे का है. यहां के रहने वाले मरछु चौहान की अब्दुलपुर बहादुरगंज में 0.54 एकड़ जमीन है. इस जमीन पर बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष रियाज अंसारी ने पिछले दिनों अवैध रूप से कब्जा कर अपना फार्म हाउस बना लिया था. जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की थी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में रियाज अंसारी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया था.

रियाज अंसारी पर कई मुकदमे होने के कारण तब गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की गई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि, पिछले दिनों जमानत पर बाहर आने के बाद एक बार फिर रियाज अंसारी ने अपनी गैंग के बल पर दबंगई दिखाना शुरू कर दिया. आरोप है कि 27 दिसंबर को पीड़ित मराछु को जमीन के मामले में सुलह न करने पर रियाज अंसारी ने जान से मारने की धमकी है.

15वां मुकदमा दर्ज

पीड़ित ने कासिमाबाद थाने में एक बार फिर से रियाज के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि रियाज अंसारी मऊ के पूर्व विधायक मरहूम मुख्तार अंसारी के IS-191 गैंग का सदस्य रहा है. रियाज बहादुरगंज में आए दिन जमीन पर कब्जा करने सहित अवैध रूप से मदरसे में सहायक अध्यापक नियुक्त करने के मामले में भी शामिल रहा है.

जिस पर अब तक कुल 14 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. वहीं अब 15वां मुकदमा भी दर्ज किया गया है. अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस ने उसकी पत्नी को भी एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है

नगर पंचायत बहादुरगंज अध्यक्ष रियाज अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब उस पर एक और यानी 15वां मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल, रियाज अंसारी ने बहादुरगंज में मरछु चौहान की जमीन पर कब्जा कर उस पर फार्म हाउस बना लिया गया था. जिसके पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रियाज को गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेज दिया. हालांकि, जमानत पर बाहर आने के बाद उसने मरछु को जान से मारने की धमकी दी है.

About NW-Editor

Check Also

15 रुपये का विवाद बना जानलेवा: कानपुर में दुकानदार पर युवक ने फेंका खौलता तेल, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मसवानपुर इलाके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *