देवमयी शिक्षा मित्र संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने आशीष पटेल

फतेहपुर। शिक्षामित्र संघ की ब्लाक इकाई देवमयी की एक वैठक बकेवर कस्बे में आयोजित की गई जिसमे संगठन का पुर्नगठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से आशीष पटेल को अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया । सभी मनोनीत पदाधिकारियों का मल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। आशीष पटेल को शिक्षामित्रों की सहमति से एक बार फिर से निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। वहीं ब्लाक महामंत्री के रुप में संजू मिश्रा को एवं कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश को चुना गया। इस मौके पर मुख्य रुप से मौजूद शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा कि शासन स्तर में संगठन से बात चल रही है। जल्द ही शिक्षामित्रों की समस्या का हल निकाला जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा की यादि शासन के द्धारा आगामी 18 जनवरी को शाशन सचिव से बैठक संगठन की होनी है यदि समझौता नही होता है मांगे पूरी नहीं होती है तो शिक्षामित्र आन्दोलन करेगे। उन्होनें कहा की लगातार कमेटी के पदाधिकारी शासन से बैठक कर रहे है। जल्द ही इसका निस्तारण किया जाएगा वहीं जिलाध्यक्ष ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। उपस्थित शिक्षामित्रों ने पदाधिकारियों को बधाई दी। मनोनीत पदाधिकारियों ने कहा की संगठन की मजबूती को बल दिया जाएगा और शिक्षामित्रो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खडे होने का काम किया जाएगा। इस मौके पर रबीन्द्र पटेल जिला महामंत्री विशाल शुक्ला ,ओम पटेल, मनोज गुप्ता सीपी यादव प्रदीप पटेल, बबलू प्रसाद वर्मा, प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *