एएसपी ने पिता के साथ केन जल आरती कर मांगा आशीर्वाद

बांदा। मंगलवार को होने वाली केन जल महा आरती में भक्तों ने बड़े ही श्रद्धाभाव से केन मां की आरती उतारी। जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मंगलवार को बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (ए० एस० पी०) शिवराज अपने पिता के साथ केन जल महा आरती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के जिलाध्यक्ष व जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने उनका सभी की तरफ से अभिनन्दन किया। सभी श्रद्धालुओं के साथ केन जल महा आरती कार्यक्रम विधि विधान के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम के पश्चात पूरी समिति एवं पदाधिकारियों की तरफ से अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं उनके पिता जी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही प्रसाद खिलाकर केन मां का आशीर्वाद सभी ने प्राप्त किया। अपर पुलिस अधिकारी शिवराज ने कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत ही सुंदर और सराहनीय है, इसमें सहभागिता कर केन नदी को लेकर लोगों को जागरूक करना बहुत ही सराहनीय कार्य है, उन्होंने समिति को इस कार्य के लिए बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छ केन सुंदर केन अभियान से जोड़ा जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला मंत्री कमलेश कुमार गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा तमाम पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

रंग गुलाल के बीच केन जल आरती संपन्न, होली पर्व को आपसी सौहार्द और शकुशल मनाने की करी अपील

बांदा । केन जल आरती विधि विधान के साथ संपन्न की गई। जिला मीडिया प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *