Breaking News

बंदूक की नोक पर धर्म परिवर्तन छांगुर के बाद अब बाबा कादरी गिरफ्तार!

 

वाराणसी में धर्मांतरण के आरोप में छांगूर के बाद अब कादरी को गिरफ्तार किया है. दवाखाने की आड़ में डॉक्टर नईम कादरी धर्मांतरण का गोरख धंधा कर रहा था. एक पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कादरी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला ने कादरी पर नशीला इंजेक्शन लगाकर शारीरिक शोषण करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने कादरी से पूछताछ शुरू कर दी है. वाराणसी के नईसड़क में राहत दवाखाना चलाने वाले डॉक्टर नईम कादरी पर सिगरा की रहने वाली महिला ने बड़ा आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर नईम कादरी जो खुद को बाबा कहलवाता है और अपनी पूजा करवाता है. उसने उसके परिवार पर कब्जा कर रखा है. नशीला इंजेक्शन लगा कर बाबा ने कई साल तक उसका शारीरिक शोषण किया है. अब उसकी गंदी नजर उसकी बेटी पर थी. पीड़िता ने बताया कि बाबा उसको परिवार सहित इस्लाम कुबूल करने के लिए कई साल से दबाव बना रहा था. बाबा जब मन होता घर पर चला आता और नंगे बैठ जाता और कहता कि मेरी पूजा करो. अपना जूठी मिठाई खिलाता और पानी पिलाता. रमजान में जबरदस्ती रोजे रखवाता और बेटे का खतना कराने के लिए दबाव बना रहा था. इसी के साथ पिछले साल भर से बेटी का निकाह कराने का दबाव बना रहा था.

पीड़िता ने दावा किया कि यूपी के कई शहरों के अलावा बिहार और झारखंड में भी ये झाड़ फूंक और इलाज के लिए जाता था. बाकी कई राज्यों में भी लोग उसके चंगुल में फंसे हुए हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. पीड़िता ने बताया कि साल 2006 में उसे बेटी हुई थी. उसी समय वो इस बाबा के संपर्क में आई थी. उसकी हालत तब क्रिटिकल थी और कुछ लोगों के कहने पर वो इस बाबा के सम्पर्क में आई. तब से बाबा ने एक तरह से परिवार पर कब्जा कर लिया है. बाबा पति को धमकाता है कि सपरिवार इस्लाम स्वीकार करो नहीं तो गोलियों से भून दिए जाओगे. मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता की वकील ने बताया कि हमने सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है और आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया गया है. लेकिन इसकी जांच होनी चाहिए कि इसके अवैध धर्मांतरण कराने का नेक्सस कहां तक फैला है. एसीपी चेतगंज ईशान सोनी ने बताया कि फिलहाल आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. इसके सीडीआर को भी खंगाला जा रहा है और इसके पास दवाखाना चलाने का लाइसेंस और डिग्री थी या नही हम इसकी भी जांच कर रहे हैं.

About NW-Editor

Check Also

संकट मोचन मंदिर कांड में बड़ा एक्शन: 3 कर्मचारियों का एनकाउंटर, बाकी ने खुद किया सरेंडर

  वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के घर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *