– थाना प्रभारी से आठ मांगों के निस्तारण की मांग
– हुसैनगंज थाना प्रभारी से वार्ता करते बजरंग दल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को हुसैनगंज थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी को आठ सूत्रीय मांगों से जुड़ा मांग पत्र सौंपा। बजरंग दल के जिला सह संयोजक राहुल अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि कठेरवां क्षेत्र में चार से अधिक गौवंशों के साथ दो से ज्यादा व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, लेकिन मुकदमा केवल एक व्यक्ति पर दर्ज किया गया। इसी प्रकार, आम्बी गांव में गाय के साथ पकड़े गए दो व्यक्तियों में से केवल एक के खिलाफ केस दर्ज हुआ। साथ ही कहा कि थाना क्षेत्र की लगभग सभी मस्जिदों में अवैध तरीके से लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं, जबकि कई मुर्गा और बकरे की दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित हो रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हुसैनगंज कस्बे के नई बाजार में स्थित प्राचीन भोले बाबा मंदिर से सटी हुई मुस्लिम समुदाय की शौचालय व्यवस्था धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। इसके अलावा, मवई गांव में प्रत्येक शुक्रवार को पुराने भवन में 5-6 गांवों के लोगों को एकत्र कर अवैध रूप से नमाज पढ़ी जाती है, और वहीं अवैध रूप से मदरसा भी संचालित किया जा रहा है। साथ ही जमरावां गांव में भी मदरसा निर्माण की बात कही गई। बजरंग दल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। थाना प्रभारी ने ज्ञापन लेकर जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि सभी मुद्दों पर निष्पक्षता से जांच की जाएगी।
