बांदा। सदर तहसील क्षेत्र के तारा,बच्चा डेरा,खजुरी, बजरंगी डेरा,अमलोर सहित अन्य गांवों में जाकर बाढ प्रभावित लोगों को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने राहत सामग्री बांटी है और पीड़ित ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
इस मौके पर बल्देव प्रसाद वर्मा जोन कोर्डिनेटर, रामसेवक प्रजापति जिलाध्यक्ष ,जिला कोषाध्यक्ष कमलाकांत द्विवेदी ,मंडल कोर्डिनेटर अवधेश दिनकर, लखे श्रीवास महासचिव, मनोज वर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, लल्लू निषाद जिला प्रभारी, शिवबरन वर्मा जिला संयोजक भाईचारा,सुल्तान प्रजापति विधानसभा प्रभारी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं।