विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर क्षेत्र के रामपुर गांव में अधिकारियों ने नर्सरी का किया निरीक्षण व एक आम के वृक्ष का पौधा रोपण किया गया। विजयीपुर क्षेत्र के रामपुर गांव के नर्सरी में खंड विकाश अधिकारी रत्नाकर त्रिपाठी ने 9 जुलाई को होने वाला महावृक्षा रोपण को लिए नर्सरी का निरीक्षण किया गया नर्सरी में आम, महुआ, नीबू, करौंधा, अशोक सहित अन्य पेढों के नर्सरी का निरीक्षण किया गया और नर्सरी में ही एक आम का पौधा खंड विकाश अधिकारी व वन विभाग के क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला ने पौधा रोपण भी किया गया। इस मौके पर खंड विकाश अधिकारी रत्नाकर त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, वन विभाग के रेंजर क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला, बाल विकाश अधिकारी मोहम्मद जैदी, एडीओ पंचायत मोहम्मद हारून सहित कई लोग निरीक्षण व पौधा रोपण के समय मौजूद रहे।