गुजरात के सूरत में एक शख्स ने अपने ही घर पर खून की होली खेली. वो भी सिर्फ एक सनक के चलते. उसे अपनी 20 साल की साली से शादी करनी थी. परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं. फिर भी उसका दिल अपनी साली पर आ गया था. वो उसे गंदे वीडियो भेजा करता. अश्लील मैसेज किया करता. उसे लगता था कि साली भी उससे शादी कर लेगी. मगर साली के दिल में उसके लिए प्यार नहीं था. वो उसे बस अपना जीजा ही मानती थी. प्रयागराज साली अपने भाई की शादी की शॉपिंग के लिए सूरत आई थी.
भाई और मां भी साथ थे. वो अपनी बड़ी बेटी के घर रुके थे. तभी 8 अक्टूबर के दिन जीजा ने अचानक से एक डिमांड सबके सामने रख दी. बोला- मैं साली से शादी करना चाहता हूं. यह सुनकर सभी सन्न रह गए. विवाद के बाद झगड़ा हुआ. जीजा का माथा ऐसा ठनका कि उसने साली और साले को मार डाला. वहीं, सास को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने फिर आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया. जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.