भूमिधरी जमीन में जबरन हो रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए बेवा महिला ने लगाई एसपी से गुहार

 न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श 

बांदा ।थाना कालिंजर अंतर्गत ग्राम भरतपुर मसौनी की रहने वाली गीता पत्नी स्वर्गीय राम किशोर पांडे ने पुलिस अधीक्षक बांदा को दिए एक प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि थाना अध्यक्ष कालिंजर द्वारा भू माफिया से मिलकर मेरी भूमधरी जमीन पर जबरन दरवाजा और गेट लगाया जा रहा है वा जबरदस्ती लैट्रिन का टैंक बनाकर कब्जा किया जा रहा है थाना अध्यक्ष कालिंजर द्वारा लगातार अपराधियों को अपने पास बैठना व कुछ चंद्र दलालों के माध्यम से गीता देवी की जमीन पर अवैध कब्जा कराया जा रहा है पुलिस अधीक्षक ने गीता देवी के शिकायती पत्र पर क्षेत्राधिकारी नरैनी को जांच करने को कहा है जबकि पूर्व में उपजिला अधिकारी नरैनी को दिए प्रार्थना पत्र में गीता देवी ने बताया कि यह जमीन हमारी भूमधारी नंबर पर जबरदस्ती पुलिस की सह पर कब्जा किया जा रहा है ।जिस पर उप जिला अधिकारी नरैनी ने लेखपाल को निर्देश दिए थे लेखपाल की आख्या में उसने बताया कि उक्त भूमि गीता देवी व उसके तीन पुत्रों के नाम है फिर भी थाना अध्यक्ष कालिंजर द्वारा वही के कुछ चंद दलालों से घिरे हुए हैं जो इसी तरह के तमाम जमीनों के मामलों पर पैसा लेकर अवैध कब्जा करवाते हैं प्रार्थिया ने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व श्री राम पांडे ने अपने कुछ रिश्तेदारों को बुलवाकर मेरे घर में हमला भी कर दिया था किंतु थाना अध्यक्ष ने मुकदमा तक नहीं लिखा बल्कि उनके ही बेटों का 151 पर चालान करते हुए दूसरे पक्ष को थाने बैठकर चाय पिलाते हैं यह आरोप गीता देवी ने थाना अध्यक्ष पर लगाए हैं और गीता देवी ने यह भी कहा है कि अगर यही थाना अध्यक्ष रहे तो किसी दिन भी हमारे ऊपर अप्रिय घटना हो सकती है क्योंकि थाना द्वारा विपक्षियों से साठ गांठ कर उक्त जमीन पर कब्जा कराया जा रहा है कई एक बार थाना अध्यक्ष को दिए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि विरोधी श्री राम पांडे द्वारा उक्त जमीन पर कब्जा किया जा रहा है पर थाना अध्यक्ष द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष को फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।

 

About NW-Editor

Check Also

कमिश्नर के आदेश के बावजूद गौशालाओं में संरक्षित नहीं हुए गौवंश

  न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बाँदा। जिले में लगातार वाहनों से गौवंश के एक्सीडेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *