– डीएम को सौंपा नौ सूत्रीय ज्ञापन
– नहर कालोनी में बैठक कर समस्याओं पर चर्चा करते भाकियू पदाधिकारी।
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। तत्पश्चात डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई गई। मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष नवल सिंह पटेल की अध्यक्षता में नहर कालोनी प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जिले में किसानों सहित आम जनमानस की तमाम समस्याएं व्याप्त है। जिनको लेकर समय-समय पर आवाज उठाते चले आ रहे हैं। इसके बावजूद समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। जल्द ही भाकियू आंदोलन के लिए बाध्य होगी। तत्पश्चात डीएम को संबोधित सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया कि विजयीपुर ब्लाक में आवास व सफाई के नाम पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर बीडीओ की जांच कराई जाए, धाता नगर पंचायत में तैनात लेखपाल संजय मिश्रा के भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए, सहकारी समितियों में यूरिया खाद दिलवाई जाए साथ ही कालाबाजारी की जांच कराई जाए, किसानों को शासनादेश के अनुसार 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए, नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ा जाए, जिले मंे बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जाए, बटवारे व हदबंदी के मुकदमों की समय सीमा तय की जाए, जल जीवन मिशन के दौरान खुदी सड़कों को तत्काल दुरूस्त करवाया जाए व शाह पावर हाउस में तैनात एसएसओ शक्ति सिंह व सोनू सिंह को हटाया जाए। इस मौके पर अशोक उत्तम, अशोक पटेल, अजमेरी, चन्द्रिका, बब्लू सिंह, देवनरायन पटेल, नागेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
