Breaking News

भाकियू टिकैत गुट ने बैठक कर पंचायतों पर बनाई रणनीति

 

फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक नहर कालोनी प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं के अलावा जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि अलग-अलग स्थानों पर पंचायत आयोजित करके समस्याओं के निराकरण की आवाज बुलन्द की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेष उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जिले का किसान तमाम मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट किसानों की इस लड़ाई को सड़क पर उतरकर लड़ेगा। उन्होने कहा कि तीन जून को प्रेमनगर, दो जून को सवंत, चार जून को विजयीपुर ब्लाक, दस जून को धाता कस्बा, आठ जून को मंडासरांय चौराहा, तीस मई को तेलियानी ब्लाक के धरमपुर, तीन जून को महरांव व इसी दिन बहुआ ब्लाक में पंचायत का आयोजन करके किसानों की समस्याएं प्रमुखता से उठाई जाएंगी। बैठक का संचालन जिला महासचिव नवल सिंह ने किया। इस मौके पर नागेन्द्र पाल, विवेक सिंह, छोटेलाल सोनकर, ममता गुप्ता, मुन्ना षेख, दिनेष षुक्ला, विपिन द्विवेदी, जितेन्द्र सिंह, धनंजय, रमानन्द, षिवभवन, रोहित, भानू पाण्डेय, भानू पटेल, छोटू यादव, दीपक मौर्य भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

किसान हुंकार महापंचायत को लेकर भाकियू ने बनाई रणनीति

– जनपद से बड़ी संख्या में शामिल होंगे किसान युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज व मध्यांचल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *