Breaking News

Bihar चुनाव ड्रामा: JDU में बवाल, विधायक धरने पर, सांसद ने खुद दिया इस्तीफे का ऑफर

 

बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर मचे बवाल के बीच JDU को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सांसद अजय मंडल ने इस्तीफे की पेशकश की है. अजय भागलपुर से सांसद हैं और उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से कहा है कि टिकट बंटवारे में उनकी राय नहीं ले गई.

 

 

अजय मंडल ने नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे में उनकी कोई राय नहीं ली गई है, इसलिए उनका सांसद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं हैं और वो इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं.

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 12 सांसद हैं और केंद्र की सरकार नीतीश के सांसदों के कंधों पर ही टिकी है. ऐसे में चुनाव के ठीक पहले जेडीयू सांसद की नाराजगी और इस्तीफे की पेशकश को एक बड़ा सियासी भूचाल का संकेत माना जा रहा है.

उधर, कुर्था से जेडीयू के संभावित उम्मीदवार पप्पू वर्मा को टिकट दिए जाने के विरोध में रिंकू कुशवाहा पत्नी पूर्व विधायक स्वर्गीय सत्यदेव सिंह भी नाराज हैं. वह नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठ गई हैं. पप्पू वर्मा को टिकट दिए जाने का विरोध हो रहा है और उनका एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें वह नीतीश कुमार को कहते हैं नीतीश कुमार के पेट में दांत है. गोपाल मंडल भी सीएम नीतीश कुमार के आवास के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं. गोपाल मंडल अभी जेडीयू के सिटिंग विधायक हैं.

इससे पहले सोमवार को पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जेडीयू में टिकट बेची जा रही है, जिससे नाराजगी है और यही वजह है कि हम पार्टी से इस्तीफा दे दिए हैं.जयकुमार सिंह ने कहा कि वह कौन लोग हैं जो नीतीश कुमार के आसपास रह रहे हैं. आज ऐसे लोगों का टिकट काटा जा रहा है, जो नीतीश कुमार के करीबी हैं. ताकि अगर उनको पार्टी तोड़कर अलग होना हो तो उनके लिए आसान रहे. हम लोग अगर साथ रहेंगे तो ऐसा नहीं होने देंगे इसीलिए हमारे जैसे लोगों की टिकट काटी जा रही है.

जेडीयू के कई नेता टिकट बंटवारे से नाराज हैं तो नीतीश एनडीए में सींट बंटवारे से नाखुश बताए जा रहे हैं. NDA में चार सीटों को लेकर पेंच फंसा है. तारापुर,सोनबरसा, राजगीर और मोरवा को लेकर ये बवाल है. बिहार में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे सम्राट चौधरी की सीट तारापुर पर पेंच फंसा है.

बीजेपी यहां से सम्राट को उतरने की तैयारी कर चुकी है.अब नीतीश की आपत्ति के बाद सम्राट के लिए प्लान B के रूप में पटना की कुम्हरार या पटना साहिब पर विचार किया जा रहा है. चिराग पासवान को दी गई तीन सीटों को नीतीश वापस चाहते हैं, जिसमें सोनबरसा,राजगीर और मोरवा शामिल है. सोनबरसा से नीतीश सरकार में मंत्री रत्नेश सदा जेडीयू के उम्मीदवार हैं.

About SaniyaFTP

Check Also

“नीतीश सरकार का बड़ा कदम: अब हर महिला के खाते में आएंगे 10-10 हज़ार, जानिए शर्तें”

बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एक अहम कदम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *