बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर मचे बवाल के बीच JDU को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सांसद अजय मंडल ने इस्तीफे की पेशकश की है. अजय भागलपुर से सांसद हैं और उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से कहा है कि टिकट बंटवारे में उनकी राय नहीं ले गई.
अजय मंडल ने नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे में उनकी कोई राय नहीं ली गई है, इसलिए उनका सांसद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं हैं और वो इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं.