जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित डी-मार्ट की पार्किंग से एक बाइक चोरी हो गई। भीड़ में बदमाश लॉक तोड़कर केवल 58 सेकेंड में बाइक चुराकर भाग गया। डी-मार्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर नजर आया है। पीड़ित ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रताप नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया कि पीड़ित जयकिशन की बाइक कुंभा मार्ग स्थित डी मार्ट की पार्किंग से चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरी की पहचान कर तलाश की जा रही है। बाइक चोरी की वारदात में शामिल संदिग्धों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।पीड़ित जयकिशन ने बताया कि वह शाम को 5.24 पर डी मार्ट में शॉपिंग करने के लिए गया था। सामान खरीदने के बाद बाहर आया तो पार्किंग में बाइक नहीं मिली। इस पर डी-मार्ट में लगे सीसीटीवी को चेक किया। फुटेज में शाम 7.04 बजे सफेद टी-शर्ट पहना एक व्यक्ति बाइक के पास आता दिखा। उसने बाइक का लॉक तोड़ा। इसके बाद बाइक के तारों को जोड़कर स्टार्ट कर ले गया। पार्किंग में मौजूद लोगों के सामने मेरी बाइक को लेकर चला गया।
