Breaking News

बिंदकी पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रैक्टर चोर

– विभिन्न पुर्जों व चोरी की ट्राली भी बरामद
पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त।
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को चोरी के ट्रैक्टर के विभिन्न पुर्जों व चोरी की ट्राली के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली पुलिस ने 17 अगस्त को पंजीकृत मु0अ0स0 307/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात में चोरी का खुलासा करते हुए मरहरा बाईपास पर बने जकी ऑटोमोबाइल गैराज से जकी खान उर्फ छोटे लाला पुत्र मो0 वसीम उर्फ लल्लन निवासी लाहौरी मोहल्ला कस्बा व थाना बिन्दकी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से ट्रैक्टर के खुले/कटे विभिन्न पुर्जे, चोरी की एक ट्राली, एक स्कूटी यूपी-32एफएस/0415 व एक मोबाइल फोन बरामद किया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभिक्त को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली के उपनिरीक्षक नीरज कुमार मौर्या, वरिष्ठ उपनिरीक्षक वृन्दावन राय, उपनिरीक्षक भरत लाल, हेड कांस्टेबल सुमेश, कांस्टेबल अजय रघुवंशी, चन्द्र कुमार, दीपक वर्मा, अखण्ड प्रताप सिंह भी शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

आल्हा सम्राट जय शंकर त्रिवेदी को सांसद ने किया सम्मानित

– प्रधान के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत, आल्हा सुन रोमांचित हुए श्रोता – आल्हा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *