– खाद व आलू बीज की किल्लत से जूझ रहा देश का किसान
– निजी कार्यक्रम में शामिल हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता
– निजी कार्यक्रम में शिरकत करते भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत।
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी की आपसी लड़ाई से भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंच रहा है। इन दोनों दलों के शीर्ष नेताओं को चाहिए कि आपसी भेदभाव को मिटाएं। जिससे प्रदेश से भाजपा का सफाया किया जा सके। खाद व आलू बीज की किल्लत से आज देश का किसान जूझ रहा है। सरकार को चाहिए कि इस ओर सार्थक कदम उठाए। यह बात शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कही। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह के आवास भदबा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तत्पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि खाद व आलू बीज की भी किल्लत आज पूरे देश का किसान जूझ रहा है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा प्रदेश का किसान बिजली व पानी की समस्या से भी दो चार हो रहा है। संगठन द्वारा लगातार किसानों की आवाज उठाई जा रही है इसके बावजूद योगी सरकार द्वारा इस ओर कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। उन्होने कहा कि जब देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तो देश कैसे खुशहाल हो सकता है। उन्होंने कहा कि कानून के रखवालों को सही तरीके से काम करना चाहिए क्योंकि किसी भी गरीब मजलूम की अगर हत्या हो जाती है तो उस परिवार के लोग परेशान घूमते रहते हैं। लिहाजा निष्पक्ष तरीके से हर मामले की जांच होनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में श्री टिकैत ने कहा कि सपा व बसपा आपस में लड़ते रहेंगे, इससे भाजपा का ही फायदा होगा इसलिए इन्हें आपसी भेदभाव को मिटाना चाहिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नवल सिंह पटेल, अशोक उत्तम, राम सहाय पटेल, सुरेंद्र, देवनारायण सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
