– भाजपा नेता ने प्रमुख सचिव व डीजीपी से की टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग
फतेहपुर। भाजपा नेता व पूर्व जिला मंत्री नवीन उर्फ प्रीतू शुक्ला ने बताया कि राजनैतिक प्रतिद्वंदता के चलते उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं। जबकि उनका किसी भी घटना से कोई लेना देना नहीं है। क्षेत्रीय पुलिस बिना जांच किए उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिख दे रही है। इतना ही नहीं पुलिस ने हिस्ट्रीशीट भी खोल दी है। जबकि पुराने मुकदमों में वह कोर्ट से दोष मुक्त है। उन्होंने इसके खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया है। भाजपा नेता ने मामले की शिकायत प्रमुख सचिव और डीजीपी से की है। भाजपा नेता प्रीतू शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्हें ब्राह्मण होने के नाते स्थानीय पुलिस परेशान करती है। क्षेत्र में राजनैतिक प्रतिद्वंदता के चलते कुछ लोग पुलिस से मिलकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा देते है। पुलिस मामले की जांच भी नहीं करती है। जिससे उनका मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न हो रहा है। जब वह पुलिस से मामले की शिकायत करते हैं तो पुलिस उसके शिकायती पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने फर्जी मुकदमे दर्ज करने की शिकायत प्रमुख सचिव और डीजीपी से की है। उन्होंने टीम गठित कर मामले की जांच कराने की भी मांग की है। ताकि सच सामने आ सके। अगर वह जांच में दोषी निकलते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें प्रदेश के सीएम और आलाधिकारियों पर पूर्ण विष्वास है मामले की निष्पक्ष जांच होगी।