भाजपाइयों ने मनाई श्रद्धेय बाबू कल्याण सिंह की जयंती

फतेहपुर। जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल श्रद्धेय बाबू कल्याण सिंह की जन्मजयंती पर एक संगोष्ठी आयोजित हुई, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व पार्टी नेताओं पदाधिकारी व उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया, संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा सम्बोधन में कहा कि, श्रद्धेय बाबू कल्याण सिंह को कुशल संगठक, सेवादाई सरकार के प्रमुख के साथ ही अपार राम भक्त के रूप में जाना जाता है,वह बाबू जी ही थे जिन्होंने अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार की तिलांजली बिना हिचकिचाए सिर्फ इस लिए दे दी थी , ताकि देश के समस्त राम भक्तो का मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली में दिब्य भब्य मन्दिर निर्माण का संकल्प पूर्ण हो सके,आज वह सपना साकार हो रहा है और श्रद्धेय बाबूजी के संकल्प की सिद्धि हुई है, उनके विचार हमेशा हमारे आपके व पार्टी को सदैव उर्जित करते रहेंगें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रणवेंन्द्र प्रताप सिंह द्वारा श्रद्धेय कल्याण सिंह के ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अर्चना त्रिपाठी, ओम् मिश्रा, कुलदीप भदौरिया, सुशीला मौर्या, संजय गुप्ता,विजय लक्ष्मी साहू, सुनिधि तिवारी, कमलेश योगी, अतुल त्रिवेदी , राजेश सिंह जनसेवक, पवन साहू, अभिषेक श्रीवास्तव, सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

About NW-Editor

Check Also

चरन पादुका यात्रा का गुरुद्वारे में हुआ स्वागत

– दिल्ली से पटना साहिब जा रही यात्रा – शहर में भ्रमण करती चरन पादुका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *