राजधानी जयपुर की बदहाल सड़कों के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान की भजनलाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार राहत कैंप के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्हें सड़क, सीवरेज जैसी समस्याओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। सरकारी जमीनों के फर्जी पट्टे बन रहे हैं। लेकिन आम जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बीजेपी कार्यकर्ता भी अब मेरे पास आकर रोने लगे हैं।खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर से विधायक हैं। यहां तक कि काफी इलाकों में तो नाला सफाई के टेंडर तक नहीं हुए। शहर की सड़कें खड्डों से भरी हुई है। सरकार खड्डे तक भरने में कामयाब नहीं हो पाई है। ऐसी सरकार का तो भगवान ही मालिक है। क्योंकि सरकार की इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है। प्रताप सिंह ने कहा कि राजस्थान की सरकार आम जनता से जुड़े काम करने में तो पूरी तरह लापरवाह और विफल है। लेकिन एक काम ठीक ढंग से हो रहा है। चुनिंदा लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर मलाई खाने का काम कर रहे हैं। शहर चलो अभियान के नाम पर राजस्थान की भजनलाल सरकार आम जनता को बेवकूफ बना रही है। अब तक पूर्व कांग्रेस सरकार के वक्त के तैयार हुए पट्टे को बांटने का काम किया है। सरकार जनता को झूठे आंकड़े बता रही है। जबकि इन कैंप में जनता को सड़क, सीवरेज और सफाई जैसे मूलभूत काम के लिए तक परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब से बीजेपी की सरकार का गठन हुआ है। उसके बाद गाय की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। राजस्थान से गाय तस्करी की घटनाएं बढ़ गई है। शहर से जो गाय पकड़ी जाती है, वह गोशाला नहीं पहुंच रही है। अगर कोई गाय गोशाला पहुंचती है। तो वहां उन्हें चारा नहीं मिलता है। लगातार वहां भी गाय की मौत हो रही है। खाचरियावास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता मेरे पास आकर अपना दुख रोते हैं। उनकी गाय उठा ली जाती है, ठेला पकड़ लिया जाता है। उनके बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए जाते हैं। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जबकि कांग्रेस के राज में ऐसा नहीं होता था। अगर किसी व्यक्ति का बिल बकाया भी होता था, तो वह उसे किस्तों में जमा कर सकता था लेकिन उनके कनेक्शन को नहीं काटा जाता था।प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी सरकार के वक्त फर्जी पट्टों की शिकायत आई थी। जिसके खिलाफ हमने कार्रवाई की और फिलहाल जांच प्रक्रियाधीन है। मौजूदा सरकार के वक्त भी बस्सी सीतारामपुरा और नेहरू नगर समेत शहर के कई इलाकों में फर्जी पट्टों के बड़े मामले सामने आए हैं। कुछ जगह जयपुर विकास प्राधिकरण निधि सरकारी जमीनों के गलत पट्टे बनाए हैं। इन सब की बंदर बाट जल्द ही आम जनता के सामने होगी।उन्होंने कह कि मैं बीजेपी वालों को खुल्ला चैलेंज दे रहा हूं। बीजेपी वाले खाएंगे मुंह से लेकिन हम उनके नाक से निकलवाएंगे। इन लोगों ने मेरे घर पर ED भेजी है। इन लोगों को तैयार रहना चाहिए, जल्द ही इन्हें भी इनाम मिलेगा। इन लोगों ने जो पाप किया है, जल्द ही इन्हें उसका परिणाम भुगतना पड़ेगाखाचरियावास ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव कराने की सरकार की मंशा ही नहीं है। जब भी चुनाव की घोषणा होगी। उसके बाद ही कांग्रेस की रणनीति पर मैं बात करूंगा। लेकिन मेरा मानना है कि जनता जिसके साथ होती है, वही जीतता है। कई बार निकाय में जनता सत्ता पक्ष का साथ भी देती है। लेकिन इस बार निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कमजोर होगी।
