Breaking News

BJP की MP वेबसाइट बनी साइबर हमले का शिकार: होमपेज पर उभरा ‘You Have Been Hacked’

 

भारत-पाकिस्तान के बिगड़े हालात के बीच हैकर्स ने शनिवार को मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया है। जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट को भी हैक करने की कोशिश की है। बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पार्टी की एमपी की वेबसाइट पर सुबह कुछ यूजर्स ने जाकर देखा तो उस पर पाकिस्तान ऑपरेशन का नाम लिखा हुआ आ रहा था। हालांकि अभी वेबसाइट पर भारतीय जनता पार्टी और 404 लिखा हुआ आ रहा है।

बीजेपी आईटी सेल को वेबसाइट हैक होने की जानकारी जैसे ही मिली, टीम ने इसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि सुबह वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली थी। टीम ने जानकारी मिलते ही इसे रिस्टोर कर लिया है। हालांकि अग्रवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय वेबसाइट हैक होने की बात से इनकार किया।

वेबसाइट पर ‘ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस’ लिखा: वेबसाइट के होमपेज पर यू हैव बीन हैक्ड पीएफए साइबर फोर्स लिखा हुआ नजर आ रहा था। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वेबसाइट किसने हैक की है। हैक की गई वेबसाइट पर ‘ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस’ का जिक्र प्रॉमिनेंटली दिखा। इस ऑपरेशन का नाम अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘शीशे से बनी मजबूत दीवार’। इस ऑपरेशन के बारे में पाकिस्तान की तरफ से भी बयान सामने आया था। फिलहाल बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि वेबसाइट को 15 से 20 मिनट में रिस्टोर कर लिया गया है। फिलहाल वेबसाइट खोलने पर ‘EROR’ दिख रहा है।

राष्ट्रीय वेबसाइट भी हैक करने की भी कोशिश: बीजेपी सूत्रों ने बताया कि हैकर्स ने एमपी के साथ ही बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट भी हैक करने की कोशिश की थी। हालांकि बीजेपी की तरफ से इसे लेकर अब तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं वर्तमान में जब गूगल पर बीजेपी की https://www.bjp.org/ वेबसाइट पर जाने की कोशिश की जा रही है तो प्लीज ट्राय अगेन 404 लिखा हुआ आ रहा है।

2019 में भी हुई थी पार्टी की वेबसाइट हैक:  भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को मार्च 2019 में भी हैक किया गया था। तब हैकर ने वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मीम शेयर करके कई अपशब्द भी लिखे थे। 2019 में करीब दोपहर साढ़े ग्यारह बजे बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट www.bjp.org को खोला गया, तो इसमें पहले कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां देखी गईं थी। हालांकि, बाद में साइट डाउन हो गई और एरर का मैसेज दिखने लगा।

About NW-Editor

Check Also

फिल्मी प्लान, खौफनाक अंजाम: इंदौर में दोहराई गई ‘दृश्यम’ की कहानी

  इंदौर के खूडेल थाना क्षेत्र में फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह एक युवक को मौत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *