– बारह लोगों ने किया रक्तदान, पंद्रह ने कराया रजिस्ट्रेशन
– सीएमओ व एआरटीओ ने शिविर का उद्घाटन कर रक्तदाताआंे को सौंपे प्रशस्ति पत्र
रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र सौंपते सीएमओ, एआरटीओ व रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में एआरटीओ ऑफिस में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि व विशिष्ट अतिथि के रूप में एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा गौतम उपस्थित रहे।
शिविर का शुभारंभ सीएमओ व एआरटीओ ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बैज अलंकरण व शाल भेंटकर डॉ अनुराग ने सम्मानित किया। कुल 12 रक्तदान हुए व 15 लोगों ने अगली बार रेडक्रॉस सोसाइटी के शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। सीएमओ, एआरटीओ व रेडक्रॉस चेयरमैन ने सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदानियों में कृष्ण चंद्र सिंह टीआई सहित सूरज सिंह, राजकुमार उमराव, विनय कुमार द्विवेदी, अजय दिवाकर, प्रदीप गुप्ता, गुफरान, अंकित द्विवेदी, अमन, अभिमन्यु सिंह, राजकुमार गुप्ता, सुधीर कुमार ने मानवता के हितार्थ रक्तदान किया। एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा गौतम ने रेडक्रॉस सोसाइटी के सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया। डॉ अनुराग ने एआरटीओ कार्यालय के सभी रक्तदानियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जयप्रकाश श्रीवास्तव, सचिव अजीत सिंह, राशिद हुसैन सहित जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से डॉ डीके वर्मा, डॉ अभिषेक सिंह, बीसीटीवी प्रयागराज से डॉ पंकज कुमार जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल, बृज किशोर, दिव्या वर्मा, विनोद कुमार, सुलभ श्रीवास्तव, डीएमलटी छात्रा प्रांजुल, दीक्षा उपस्थित रहीं।
