Breaking News

“दिल्ली में एक ही घर के कमरे में फांसी पर लटके मिले तीन सदस्यों के शव”

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों में 52 साल की मां और उनके दो जवान बेटे शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी दोपहर करीब 2:47 बजे मिली. यह मामला तब सामने आया जब कोर्ट के आदेश पर एक टीम मकान का कब्जा लेने पहुंची थी. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोलने पर अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसमें परिवार के लंबे समय से डिप्रेशन में होने की बात लिखी है.
कब्जा लेने पहुंची थी टीम: शुक्रवार दोपहर कोर्ट द्वारा नियुक्त एक टीम पुलिस के साथ कालकाजी स्थित घर पहुंची थी. टीम के पास प्रॉपर्टी का कब्जा लेने का अदालती आदेश था. अधिकारियों ने कई बार दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. अनहोनी की आशंका होने पर डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल किया गया. दरवाजा खुलते ही सामने तीन शव फंदे से लटके मिले. पुलिस ने तुरंत शवों को नीचे उतारा. शवों को धारा 194 बीएनएसएस के तहत आगे की कार्यवाही के लिए एम्स के शवगृह में ट्रांसफर कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है.
मां और दो बेटों की मौत: मृतकों की पहचान अनुराधा कपूर (52 वर्ष) के रूप में हुई है. उनके साथ उनके दो बेटे आशीष कपूर (32 वर्ष) और चैतन्य कपूर (27 वर्ष) भी मृत पाए गए. पुलिस ने बताया कि तीनों ने एक साथ ही यह खौफनाक कदम उठाया. आस-पड़ोस के लोग इस घटना से सदमे में हैं. एक ही परिवार के खत्म होने से इलाके में मातम पसर गया है. दोनों बेटे युवा थे.
सुसाइड नोट और डिप्रेशन: पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार था. कोर्ट का मामला और प्रॉपर्टी विवाद भी इसकी बड़ी वजह हो सकती है. पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डिप्रेशन की असली वजह क्या थी. क्या परिवार आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था, इसकी भी जांच होगी.
पुलिस की कार्रवाई: दिल्ली पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं. पुलिस आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. यह जानने की कोशिश हो रही है कि आखिरी बार उनसे कब बात हुई थी. कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की जांच जारी है. घर को फिलहाल सील कर दिया गया है.

About NW-Editor

Check Also

“दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA की बड़ी पकड़: आतंकी उमर का मददगार शोएब फरीदाबाद से गिरफ्तार”

दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास कर बम धमाका मामले में जांच एजेंसी को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *