Breaking News

चीन में गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेक तो टेलीग्राम पर शेयर की प्राइवेट तस्वीरें, 1 लाख से ज्यादा मेंबर्स में भड़का गुस्सा

 

चीन में महिलाओं की प्राइवेसी से जुड़ा बड़ा स्कैंडल सामने आया है। टेलीग्राम पर चल रहे एक सीक्रेट चैनल मास्क पार्क ट्रीहोल फोरम में हजारों महिलाओं की इंटिमेट फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे थे। खबर के मुताबिक, चैनल के 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। चीन में सिर्फ VPN के जरिए चैनल को एक्सेस किया जा सकता था। पीड़ितों में शामिल महिला Ms D (20) ने बताया- उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उनकी निजी तस्वीरें लीक कर दीं।

Ms D के मुताबिक- उसे इसकी जानकारी तब मिली जब एक अनजान शख्स ने सबूत भेजकर बताया कि उसकी (Ms D) सोशल मीडिया डिटेल्स और वीडियो इस चैनल पर घूम रहे हैं। जब उसने एक्स-बॉयफ्रेंड से पूछा तो उसने 3 लोगों को तस्वीरें भेजने की बात मानी, लेकिन असल में लीक कहीं ज्यादा बड़ा था।

पीड़ित ने कहा, ‘यह घिनौना है…जैसे हमें बार-बार वर्बल रेप किया जा रहा हो, हैरानी की बात है कि ये लोग अपनी ही फैमिली के बारे में भी फैंटेसी कर रहे हैं।’ इस चैनल पर महिलाओं की तस्वीरों के साथ-साथ नाबालिगों, अपराधियों की रिश्तेदार महिलाओं की भी तस्वीरें डाली गई थीं।

यूं हुआ मामले का खुलासा

Ms D ने कहा कि पिछले महीने सोशल मीडिया पर इस बात खुलासा किया था। तब मामले ने तूल पकड़ा। बड़ी संख्या में चीनी महिलाओं ने ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया, चैनल की जांच की और रिपोर्ट करने के तरीके शेयर किए। नाराज महिलाओं ने स्लोगन दिया ‘No investigation, no kids’ (अगर सरकार जांच नहीं करेगी तो हम बच्चे पैदा नहीं करेंगे)।

सरकार बोली- चैनल बंद हुआ, लेकिन छोटे चैनल एक्टिव

मामले पर चीन सरकार का कहना है कि चैनल Mask Park Treehole Forum चैनल अब बंद हो चुका है, लेकिन छोटे-छोटे चैनल अब भी मौजूद हैं। सरकार ने कैंपेन पोस्ट्स को डिलीट और म्यूट करना शुरू कर दिया है। Mask Park सर्च करने पर अब यूजर्स को स्कैंडल से दूर कर दिया जा रहा है।

About NW-Editor

Check Also

जंग रोकने की ट्रम्प स्टाइल: मोदी को टैरिफ की धमकी!

  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच मई में तनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *