– नवमनोनीत बसपा जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी का स्वागत करते पार्टीजन।
फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वीर प्रकाश लोधी एडवोकेट व नवनियुक्त जिला प्रभारी संदीप जडेजा ने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर व रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु0 मायावती ने बड़ा फेरबदल करते हुए जिले की कमान पिछड़े वर्ग के लोधी समाज के बहुत ही पुराने कैडर के साथी वीर प्रकाश लोधी एडवोकेट को कमान सौंपी है। पूर्व में जिलाध्यक्ष रहे संदीप जडेजा को भी नई जिम्मेदारी देते हुए जिला प्रभारी के रूप में नियुक्त किया। दोनों पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलने पर बसपाइयों में खुशी लहर दौड़ गई। सभी ने फूलमाला पहनाकर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। स्वागत के पश्चात दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का काम किया जाएगा। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जल्द ही गांव-गांव अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश अंबेडकर, सीताराम गौतम, अभिषेक प्रताप गौतम, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, आरिश सिद्दीकी, मो0 सगीर, इन्द्रजीत यादव एडवोकेट, अशोक कोरी, नरेश चंद्र नागर, विनोद गौतम, शिवबाबू गौतम, रिंकू गौतम, राजकुमार गौतम, सर्वेश गौतम, मुस्तफा अहमद, सतेंद्र गौतम, जगदीश मौर्य, राजकुमार लोधी, चंद्रप्रकाश लोधी, अतुल कुमार, राजेश मौर्य, केशबाबू लोधी, गाजी अब्दुल रहमान गनी, ज्ञानेंद्र गौतम, उमेश कुमार, शिवपूजन, हर्ष प्रिय गौतम, आदित्य जडेजा, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री आशीष गौड़ एडवोकेट, अंकित गौतम भी मौजूद रहे।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 42;