Breaking News

“160 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 7 की मौत; 12 गंभीर, दो को हेलिकॉप्टर से AIIMS भेजा गया”

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज सुबह यात्रियों से भरी बस 160 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 12 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। हादसा भिकियासैंण-रामनगर मार्ग पर शीलापानी (विनायक क्षेत्र) के पास सुबह करीब 8 बजे हुआ, जिसकी दूरी भिकियासैंण से लगभग 8 किलोमीटर आगे है। बस द्वाराहाट-भिकियासैंण-बासोट होते हुए रामनगर जा रही थी। तभी ड्राइवर ने अचानक बस से कंट्रोल खो दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू चलाया गया।

दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। फिलहाल घायलों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जबकि दो लोगों को रामनगर के राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचाया गया है और हालात बिगड़ने पर दो घायलों को हेलिकॉप्टर से AIIMS ऋषिकेश भेजा गया।

हादसे के PHOTOS…

मौके पर बस का एक टायर हवा में लटका दिखा।
मौके पर बस का एक टायर हवा में लटका दिखा।
घायलों को पिकअप से अस्पताल ले जाते हुए।
घायलों को पिकअप से अस्पताल ले जाते हुए।
बस खाई में काफी नीचे जाकर अटक गई, हालांकि इस दौरान बस काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
बस खाई में काफी नीचे जाकर अटक गई, हालांकि इस दौरान बस काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
कुछ घायलों को मौके से कुछ ही दूरी पर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
कुछ घायलों को मौके से कुछ ही दूरी पर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
मौके पर अभी भी लोगों की भीड़ लगी हुई है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मौके पर अभी भी लोगों की भीड़ लगी हुई है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
घायलों को हेलिकॉप्टर से AIIMS ऋषिकेश भेजा।
घायलों को हेलिकॉप्टर से AIIMS ऋषिकेश भेजा।

केएमओयू की बस थी, रामनगर जा रही थी: दुर्घटनाग्रस्त हुई प्राइवेट बस (UK 07 PA 4025) रामनगर के कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड संस्था की है। जिसे करीब 11 बजे रामनगर पहुंचना था। इसी बीच सैलापानी बैंड के समीप ड्राइवर ने अचानक बस से कंट्रोल खो दिया। ड्राइवर की हालात नाजुक है। बस 28 सीटर है। हादसे में 7 मृतकों में से 5 अल्मोड़ा जिले के हैं, जबकि 2 मृतकों के पते की पुष्टि की जा रही है।

वहीं हादसे में घायल हुए सभी 12 यात्री भी अल्मोड़ा जिले के निवासी हैं। मृतकों में दो लोग नेपाल के भी है। मृतको में गोविन्द बल्लभ (80), पार्वती देवी (75), सूबेदार नन्दन सिंह (65), गोविन्दी देवी (58), तारा देवी (50), गणेश (25), और उमेश (25) शामिल है। इसके अलावा घायलों में नन्दा बल्लभ (50), राकेश कुमार (55), नन्दी देवी (40), हंसी सती (36), मोहित सती (16), बुद्धिबल्लभ भगत (58), हरीश चन्द्र (62), भूपेन्द्र सिंह अधिकारी (64), जितेन्द्र रेखाड़ी (37), नवीन चन्द्र (55), हिमांशु पालीवाल (17), और प्रकाश चन्द्र (43) के तौर पर हुई है।

About NW-Editor

Check Also

“नैनीताल में युवक की करतूत पर फूटा गुस्सा, तीन लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया”

  उत्तराखंड के नैनीताल में पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को हिरासत में लिया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *