– पाकिस्तान मुर्दाबाद क़े नारों से गूँज उठा प्रेमनगर क़स्बा
प्रेमनगर, फतेहपुर। बृहस्पतिवार को प्रेमनगर कस्बे में कैंडल मार्च निकालकर किसान यूनियन टिकैत गुट ने पहलगाम आतंकी हमले का जोरदार विरोध करते हुए। पाकिस्तान मुर्दाबाद क़े नारों क़े साथ 26क़े बदले 58 चाहिए क़े नारे लगाए गए। इस कैंडल मार्च में किसान यूनियन क़े साथ व्यापार मण्डल व क्षेत्रीय पत्रकारों ने कैडल मार्च को सफल बनाया। पहलगाम पर्यटको पर हमले को लेकर फतेहपुर जिले में जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं तो वहीं कई जगहों पर क़स्बा बंदी को लेकर व्यापारियों द्वारा घोषणा भी कर दी गई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों क़े परिवार जनों क़े प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। और इसकी कड़ी निंदा करते हैं।