Breaking News

साइबर क्राइम का हाल जानने पहुंचे कप्तान

– एक एक कर पलटी थाने की फाइल, दौरे के दौरान चौकन्ने नजर आए मातहत
– साइबर क्राइम थाने का निरीक्षण करते एसपी अनूप कुमार सिंह।
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार साइबर क्राइम पुलिस थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। कप्तान की दस्तक से मातहत अलर्ट नजर आए। एक-एक कर फाइल पलटने के साथ एसपी ने और अच्छे से काम करने की नसीहत दी। पुलिस कप्तान ने सबसे पहले थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्ट्रर को देखा। जनसुनवाई/हेल्प डेस्क के बारे में भी जानकारी ली। सीसीटीएनएस आदि का भी निरीक्षण किया। थाने पर नियुक्त पुलिस स्टाफ से वार्ता कर आवश्यक संसाधन/उपकरण आदि के सम्बन्ध में बात की। माँग पत्र प्रेषित करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि सिस्टम को बेहतर बनाएं। जिससे वर्क को और अच्छे से संपादित किया जा सके। एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम से आने वाली संबंधित शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने मातहतों को हिदायत दिया कि ईमानदारी से कार्य को अंजाम दें। पीड़ितों की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण माहौल में किया जाएगा।

About NW-Editor

Check Also

अंतिम सोमवार पर हर-हर महादेव के गूंजे जयकारे

– भीषण बारिश के बावजूद मंदिरों में रही भक्तों की भीड़ – श्रद्धालुओं ने अक्षत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *